logo

टेढ़ीकबरी सरपँच सचिव के कारनामो के चलते गौशाला में भूखे रहने को मजबूर है गौ माताएं गांयो को नही डाला जाता खाने के लिए कभी भूसा देख लो इनके मारे तो

लवकुशनगर : गौरिहार जनपद पंचायत की टेढ़ीकबरी पँचायत इस समय चर्चाओ में है।क्योंकि सरपँच सचिव पँचायत में हो रहे निर्माण का पैसा तो खा ही रहे है रोजगार गारंटी योजना में सरपँच सचिव और् रोजगार सहायक जमकर घोटाला किया है लेकिन इन लोगो को योजनाएं भी कम पड़ गई है अब ये गांयो को खिलाने वाला भूसा के नाम का भी पैसा खा रहे है टेढ़ीकबरी पंचायत की गौशाला जो गाय रहती है उन गांयो का बहुत बुरा हाल है क्योंकि सरपँच सचिव के कारनामो के चलते गौशाला में भूखे रहने को मजबूर है गाँव वाले शाम को गौशाला में गांयो को बंद कर देते है और् सुबह निकाल देते क्योंकि दिनभर गाय बाहर चरती है गांव वाले बताया की जब से गौशाला बनी है तब से किसी भी सरपँच ने गौशाला को सुचारू रूप से नही चलाया है गांयो के नाम जो भूसा आता है उ
उसको बेचकर या उसकी फर्जी खरीदी कर कर के सरपंच भगवानदीन पटेल और् पूर्व सचिव धर्मपाल पटेल जमकर पैसा खाया है है ग्रमीणों ने बताया की सरपँच सचिव ने गौशाला के भूसा स्टोर कुछ भूसा भरकर रख्खा है जब कोई अधिकारी गौशाला का निरीक्षण करने आता है तब वह भूसा अधिकारियों को दिखा दिया जाता है जब सरपँच सचिव कभी भी गांयो को भूसा नही डलवाते है गाये रात्रि भर भूखी गौशाला में रहती है गांयो के मुह का निवाला सरपँच सचिव खाने में लगे ।अब देखना यह है की जनपद में बैठे वरिष्ठ अधिकारी इन भूसा चोरों के खिलाफ क्या कार्यवाही करते है

16
3827 views